• एमएलसी बृजेश सिंह ने किया उद्घाटन, डा. अब्दुरर्हमान ने बतायी सुविधाएं

जौनपुर। नगर के पचहटियां में मरीजों की समुचित सुविधा के लिये नोबल हास्टिपल एण्ड रिसर्च सेण्टर खुला जिसका उद्घाटन शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर अस्पताल के संचालक डा. अब्दुर्रहमान मुजाहिद ने बताया कि इस अस्पताल में नयी तकनीक द्वारा हार्ट व शूगर के मरीजों के लिये विशेष प्रबन्ध हैं। हार्ट के मरीजों के लिये माडर्न सीसीयू व आईसीयू हेतु 4 बेड विद् कार्डियक, मानिटर के साथ सेण्ट्रल लाइन आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है। साथ ही माडर्न पैथोलॉजी, डिजिटल एक्सरे, ईसीजी, 2 डि-ईको डाप्लर की व्यवस्था विशेषज्ञों से युक्त है।
उन्होंने यह भी बताया कि एंजीओग्राफी, एंजीओप्लास्टी, पेसमेकर लगे मरीजों की विशेष देख-रेख है। पेसमेकर लगे मरीजों की जांच हेतु हर 6 माह पर विशेषज्ञ द्वारा जांच की व्यवस्था भी यहां उपलब्ध है। इसके अलावा शूगर के मरीजों के लिये उनके डाइट प्लान, रहन-सहन, लाइफ स्टाइल एवं नयी तकनीक से विशेष व्यवस्था काउंसलर द्वारा की गयी है। साथ ही अस्पताल में प्राइवेट वार्ड, डीलक्स वार्ड एवं 20 बेड का जनरल वार्ड, 10 बेड महिलाओं हेतु आरक्षित है।

इसी क्रम में सहायक संचालक डा. इरफान अहमद ने बताया कि अस्पताल में स्वच्छता एवं सेवा भारत के साथ निर्धनों के उपचार का विशेष ध्यान रहेगा। प्रत्येक शुक्रवार को ओपीडी निःशुल्क रहेगा।
इस अवसर पर डा. क्षितिज शर्मा, डा. जाफरी, डा. एनके सिंह, डा. एनके सिन्हा, डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ, डा. वीएस उपाध्याय, डा. अरूण मिश्रा, डा. अख्तर सईद अंसारी, डा. अनवर हफीज, डा. कमर अब्बास, जिला पंचायत सदस्य कैलाशनाथ सोनी, नफीस अहमद खां, नोमान खां, रिजवान अहमद, फरहान अहमद, परवेज अहमद, मनीष श्रीवास्तव, मनीष कुमार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।