जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्षरत अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक शुक्रवार को हुई जहां अटेवा/एनएमओपीएस के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली में 26 नवम्बर को होने वाली संसद मार्च के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अधिक से अधिक लोगों को वहां पहुंचने की रणनीति बनायी गयी।
जौनपुर में आयोजित बैठक में हूंकार भरते अटेवा पेंशन बचाओ मंच के लोग।
इसके साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस मौके पर जिला रैली प्रभारी विनय वर्मा ने बताया कि युवा अब आन्दोलित हैं। वह पुरानी पेंशन के अलावा किसी भी विकल्प को स्वीकार नहीं है।
इस अवसर पर जिला संयोजक चंदन सिंह, सन्दीप चौधरी, अखिलेश यादव, सन्दीप यादव, आरके गौतम, लालचन्द्र चौरसिया, रत्ती लाल निषाद, रोहित सिंह, लक्ष्मण पाठक, डा. हरेकृष्ण सिंह, प्रेमचन्द्र यादव, राजपति पाल, टीएन यादव, डा. कृपानिधि, अजय मिश्रा, मिथिलेश सिंह, मानिक पटेल, हौसला यादव, राजीव बिसेन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में जिला मीडिया प्रभारी इन्दू प्रकाश यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।