बदलापुर, जौनपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत चल रहे विद्युतीकरण में ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से कार्य करा रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष है।
ग्रामीणों व कांग्रेसियों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग किया है। मामला विद्युत वितरण खंड बदलापुर उपकेंद्र से जुड़े बिगुलकला ग्राम सभा का है। ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य कराए जा रहे ठेकेदार पर मनमानी ढंग से कार्य कराने का आरोप लगाया है।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक यादव ने बताया कि बिठुआकला के कहार बस्ती व हरिजन बस्ती में कुल 30 घर हैं जहां आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। मनमाने ढंग से विद्युतीकरण कराए जाने से यह दोनों बस्ती के लोग बिजली से वंचित हो गए हैं। कई गांव ऐसे भी हैं जहां पर प्रधानों व ठेकेदारों की मनमानी के चलते घरों में विद्युत कनेक्शन होने के बावजूद उन घरों में बिजली नही पहुँच पा रही है।
इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा, नकुल कुमार, महेंद्र यादव, राजकुमार, नन्हे, पिन्टू, सुनील, लालू, ओम प्रकाश, हरिलाल, राजू, रामआसरे, संजय कहार आदि उपस्थित रहे।