• दूल्हन की तरह सजा बाजार, देर रात तक जगमगाती रही दुकानें

जौनपुर। धनतेरस एवं भव्य आभूषण महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को गहना कोठी के दोनों फर्मों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। गहना कोठी के दोनों फर्मों पर ग्राहकों के लिए अच्छी खासी सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी ताकि ग्राहकों की खरीदारी में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

ग्राहक अपने-अपने पसंद के आभूषण खरीदने में मशगूल दिखे। फर्म के अधिष्ठाता मोनू सेठ, विनीत सेठ, विशाल सेठ, विपिन सेठ अपने सहयोगियों के साथ ग्राहकों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते रहे।

उधर श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम पर भी अच्छी खासी ग्राहकों की भीड़ लगी रही। ग्राहक अपने-अपने पसंद का आभूषण खरीदने में मशगूल दिखे। इस मौके पर महेंद्र नाथ सेठ, आलोक सेठ, आदर्श कुमार सेठ (गुड्डू), किशन सेठ, अजय सेठ विक्की, अमित सेठ आदि मौजूद रहे। उधर बर्तन व लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।