जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बुधवार को शहर में नयी मिसाल पेश करते हुये दीपावली पर अपनी खुशियां साझा कीं।
उन्होंने गरीब बच्चों के बीच मिठाई व पटाखा बांटी। इस कृतित्व के लिये उन्होंने आम जनता व पुलिस के बीच साझेदारी का मंत्र दिया। देखा गया कि शहर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह जोगियापुर मोहल्ले पहुंचे जहां बच्चों के बीच उन्होंने मोमबत्ती, मिठाई, पटाखा बांटा। इस सराहनीय कार्य के लिये शहर कोतवाल की चहुंओर प्रशंसा की जा रही है।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि पुलिस व आम जनता के बीच मतभेद नहीं होना चाहिये। जनता की ही सहायता के लिये पुलिस सजग प्रहरी बनी रहती है। सामंजस्य अगर बना रहे तो आपराधिक घटनाएं नहीं होंगी। बच्चों के खिलखिलाते चेहरे देखकर उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताया।
इस अवसर पर सभासद पति शरद पाठक, डा. अनुराग मिश्र, प्रदीप मिश्र, दिनेश निषाद, निशा देवी, गौतम निषाद, प्रमोद राय, अजय मौर्य, राजकुमार निषाद सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।