जौनपुर। वाजिदपुर दक्षिणी स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य अनीता आनंद ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। जहां नन्हे-मुन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

इस दौरान अनीता आनंद ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती बस जरूरत है उसे निखारने की। अध्यापक बच्चों को उचित मार्गदर्शन दें तो बच्चों को सफलता आसानी से मिल सकती है। चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते थे। जिसके कारण उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। अध्यापकों को बच्चों से प्यार करना चाहिए ना कि डराना चाहिए। जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगती है।
स्कूल में अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों के लिये विभिन्न तरह के खेल आयोजित किये गये थे। जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। इस अवसर पर प्रीतु मिश्रा, मंजू सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, प्रेमकुमार उपस्थित रहे।