• आयोजन समिति श्री संकट मोचन संगठन की सभी तैयारियां पूर्ण

जौनपुर। श्री संकट मोचन संगठन (ट्रस्ट) द्वारा ऐतिहासिक शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली का भव्य महोत्सव आयोजित है। साथ ही मां आदि गंगा गोमती की आरती उतारने के साथ ही आतिशबाजी का भव्य नजारा पेश किया जायेगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति होगी जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
इस आशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक सूरज निषाद ने बताया कि यह आयोजन 23 नवम्बर दिन शुक्रवार को शाम 6 बजे से देर रात तक चलेगा लेकिन इसके पहले सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीते वर्षों की तरह रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी। उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर संगठन की बैठक की तैयारी बैठक गुरूवार को गोपी घाट पर हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष आदित्य चौधरी ने किया।
जौनपुर नगर के गोपी घाट पर देव दीपावली महोत्सव को
लेकर बैठक करते श्री संकट मोचन संगठन के पदाधिकारीगण।
इस मौके पर बताया गया कि पूरे घाट को 11 हजार 1 दीप से सजाया जायेगा जहां जौनपुर की प्राचीन आदर्श अखाड़ा द्वारा अति प्राचीन सशस्त्र द्वारा आजिशबाजी की अद्भुत प्रस्तुति होगी। घाट पर स्थित मन्दिर के जीर्णोद्धार को लेकर घाट पर होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से धन एकत्रित किया जाता है। बैठक का संचालन डा. कमलेश निषाद ने किया।
इस अवसर पर जिला तलवारबाजी संघ के सचिव लालजी निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, बलराम निषाद, सूर्य नारायण पण्डा, मुकेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार, अल्लू, चन्दन निषाद, चन्दन कुमार, कल्लू, बुझारत निषाद, प्रदीप तिवारी, रितेश जायसवाल, पिण्टू निषाद, अरविन्द निषाद, रिंकू सेठ, मुन्ना, रवि कुमार, उमेश यादव, भोला यादव, छोटू अग्रहरि, मुकेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।