जौनपुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह का 80वां जन्मदिन गुरूवार को पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं है। नेता जी के राजनीति में सच्चा समाजवाद दिखायी देता है। उन्होंने गरीबों, दुखियों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, नौजवानों, व्यापारियों के विषय में सोच करके सरकार आने पर उनके हित में कार्य करने का काम भी किया है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, राज नारायण बिन्द, यशवंता यादव, राहुल त्रिपाठी, राजनाथ यादव, राजदेव यादव, केशजीत यादव, राजन यादव, सुशील श्रीवास्तव, श्रवण जायसवाल, सोचन राम विश्वकर्मा, डा. ईश्वर लाल यादव, रामचन्दर यादव, डा. लक्ष्मीकांत यादव, श्याम नारायण बिन्द, राम अकबाल यादव, माला शुक्ला, विकास यादव, संघर्ष यादव, बच्चा यादव, राकेश यादव, अनिल यादव, डा. अमित यादव, मनोज मौर्या, तारा त्रिपाठी, प्रिंसू यादव, आरबी यादव, डा. शमीम अहमद खां, एएम डेजी, रिजवान हैदर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल बहादुर यादव व संचालन हिसामुद्दीन शाह ने किया।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शेषपुर स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रभानन्द यादव की अध्यक्षता मंे मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर जहां उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मंुह मीठा किया, वहीं आयोजित गोष्ठी में नेता जी मुलायम सिंह यादव के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख महासचिव नेहाल अंसारी ने किया। इस अवसर पर राजेश यादव, शैलेन्द्र सिंह, आनन्द यादव, प्रदीप यादव, शैलेन्द्र प्रजापति, संदीप यादव, भारद्वाज यादव एडवोकेट, रमाशंकर यादव, शुभाष चन्द्र यादव, हरि गोविन्द यादव, संतोष यादव, लाल साहब सिंह, रजनीश पटेल, शकील अहमद, विपिन यादव, रमाशंकर यादव, राजपति बिन्द, सुरेश चन्द्र यादव, दिनेश यादव, पुष्पा यादव आदि उपस्थित रहे।
केराकत संवाददाता के अनुसार सपाजनों ने केराकत पुल पर कार्यक्रम किया जहां लोगों में मिठाइयों का वितरण करते हुये एक-दूसरे को बधाई दी गयी। लोगों ने श्री यादव को गरीबों का मसीहा, पिछड़ों व व्यापारियों का हितैषी, दलितों व मजलूमों का चिंतक बताया। साथ ही लोगों ने उनके विचारों पर चलने का व्रत लेते हुये भारत की राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विनोद साहू, महासचिव कयाम खान, डा. अंसारी, कृष्ण चन्द्र उपाध्याय, मुनीर अहमद, बचाव कुरैशी, बबलू साहू, कयूम अंसारी, भानू सेठ, पंकज सेठ, प्रेमचन्द्र सेठ, सुरेश विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, शुभम साहू, शिवम साहू, संत राम निषाद, मुन्ना निषाद, बसंत निषाद, सरल निषाद, सुनील मद्धेशिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।