• भजन संध्या व झांकी का आनन्द लेकर भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

जौनपुर। नगर के ओलन्दगंज में स्थित मां अष्टभुजी का 6वां वार्षिक श्रृंगार महोत्सव बीती रात धूमधाम से मनाया गया जहां उपस्थित लोगों ने भजन संध्या का आनन्द लेते हुये माता रानी का दर्शन किया। साथ ही आयोजित भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।

इसके पहले मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं विशिष्ट युवा भाजपा नेता सुधांशू सिंह, अनिल गुप्ता विपणन अधिकारी आजमगढ़ ने माता रानी के दरबार में मत्था टेकने के साथ ही पूजन-अर्चन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् आयोजन समिति ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया जिसके बाद मुख्य अतिथि श्री यादव ने सहयोगियों एवं समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस दौरान आयोजित भजन संध्या में जहां सविता अंशुमान, धीरज श्रीवास्तव, रमन सिंह लहरी सहित अन्य कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। वहीं झांकी की प्रस्तुति ने सबको भाव-विभोर कर दिया। समाजसेवी अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील वर्मा ने किया।

इस मौके पर आये लोगों का स्वागत संरक्षक अतुल जायसवाल ने किया। इस अवसर पर शिवा अग्रहरि, पार्थ मिश्रा, रोहन, शनि, संजीव, मनीष, राजकुमार, राजेश, आशीष, नीरज, चिन्नू, अंचल गुप्ता, राजन, विनोद अग्रहरि, भाजपा नेता पंकज जायसवाल, इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, सौरभ सिंह, ब्रम्हेश शुक्ला, सर्वेश जायसवाल, के.के. जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र अग्रहरि ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।