जौनपुर। राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में वृहद रोजगार मेला/कैम्पस सेलेक्सन/दीक्षान्त समारोह का आयोजन 15 व 16 को आयोजित किया गया है। जिसमें 58 छात्रों को अपने-अपने ट्रेडों में प्रथम स्थान पाप्त करने वाले वर्ष 15-18 तक के छात्रों को बुलाया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासंद केपी सिंह होंगे।

दीक्षान्त समारोह राजकीय आईटीआई के परिसर में 11 बजे से शुरू होगा। इसी तरह से वृहद रोजगार मेला 16 नवम्बर सुबह 11 बजे जिला सेवा योजन राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के सन्युक्त तत्वाधान मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें टाटा मोटर्स, श्रीराम मिस्टन, विधुना फर्टीलाइजर्स, पोन्टी चढ्ढा ग्रुप, जेट एक्वा, आरएस फोर्ट सिक्योरिटी इत्यादि कम्पनियां रोजगार मेला और कैम्पस सैलेक्सन में भाग लेने आ रही है। जिसमें आईटीआई के विभिन्न ट्रेडो के पास आउट अभ्यार्थी हाईस्कूल व इण्टरमीडियट पास अभ्यार्थी तथा कौशल मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त किये हुये।
अभ्यर्थी जिसकी उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यार्थी अपना बायोडाटा मूल प्रमाण-पत्र छाया प्रति, चार फोटो, आधार कार्ड सुबह 9 बजे राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में जमा करेंगे। 10 हजार छात्रों को रोजगार मेला और कैम्पस सेलेक्सन के लिये बुलाया गया है। यह जानकारी प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने दी।