बदलापुर, जौनपुर। नगर पंचायत में बिजली के बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने बकाए की धनराशि वसूलते समय बकायेदारों का कनेक्शन काटा। बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे "बिजली काटो, बिल वसूलो" अभियान के तहत करीब दो लाख रूपये की वसूली की गई। उपखंड अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर बिजली बकायेदारों के विरूद्ध अभियान चलाया गया है।
शासन के निर्देशानुसार 10 हजार से अधिक बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है। गुरूवार को चले इस अभियान के तहत रमाकांत मौर्या पुत्र राम सूरति मौर्या निवासी ग्राम सरोखनपुर, मोती लाल पुत्र निहोर, जवाहर लाल मौर्य पुत्र ठन्ने, बच्चू लाल पुत्र दरगाही सहित 22 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। बिजली विभाग के इस कड़े रुख से बकायेदारों में हड़कंप मच गया है।
बड़े बकायेदारों में अधिकांश व्यावसायिक उपभोक्ता हैं। बिजली विभाग के अनुसार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटना उनकी फितरत नहीं बल्कि आम उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल जमा करने की आदत में सुधार करवाना है। यह "बिजली काटो, बिल वसूलो" अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक की बिल जमा करने का सिलसिला कायम नहीं हो जाता है।
उपखंड अधिकारी रंजीत कुमार की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान में जेई रामा सिंह,  लाइनमैन अंसार अहमद, लालमनि, संजय निगम, मीटर रीडिंग कंपनी से विवेक सिंह, पंकज सिंह, पंकज मौर्या मौजूद रहे।