ललितपुर। जिले के बांसी कस्बा में ब्राह्मण समाज बांसी द्वारा संचालित श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इस मंदिर के खस्ता हालत हो जाने की वजह से पांच वर्ष पूर्व इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया था।

इस मंदिर में स्थापित श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता की मूर्ति को मंदिर निर्माण के दौरान कस्बा के श्री हनुमान जी मंदिर टौरिया पर विराजमान किया गया था। पांच वर्ष में मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर भगवान श्रीराम दरबार को निज मंदिर में विराजमान करने हेतु मंदिर टौरिया पर कस्बा के वेदाचार्य ब्राह्मणों की बैठक रामनारायण शास्त्री की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमें 19 नवम्बर को भगवान को निज मंदिर लाने का मुहूर्त निकाला गया।
इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए तीन दिन का धार्मिक कार्यक्रम किया जाना तय हुआ है। इस अवसर पर शत्रुघ्न शास्त्री, सत्य नारायण गंगेले, मनोज दुबे, रामलला गोस्वामी, नीरज गंगेले, गोपाल दुबे, बसंत शुक्ला, अभिषेक तावारी, ब्रजगोपाल पुरोहित आदि मौजूद रहे। संचालन श्रीराम मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष सुदामा प्रसाद दुबे ने किया।