जौनपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के आह्वान पर जनपद के ग्राम प्रधानों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया।
जौनपुर के कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते ग्राम प्रधानगण।
इस दौरान ग्राम प्रधानों ने महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित अपनी 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्रा को सौंपा। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि ग्राम प्रधान एक जननेता होता है जिससे ग्रामवासियों से अनेक अपेक्षाएं होती हैं परन्तु सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये से ग्राम प्रधान सड़क, खड़ंजा, शौचालय, आवास आदि के निर्माण में असहाय है। राशन कार्ड की समस्याएं बरकरार है जबकि सरकार फर्जी ढंग से विकास का ढिंढोरा पीट रही है।
जिलाध्यक्ष डा. मनोज यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में किये गये धरना-प्रदर्शन में संतोष यादव, आलोक सिंह यादव, राजदेव पाल, समरनाथ यादव, संतोष कुमार, रामानन्द यादव, सीता देवी, ज्ञानती देवी, चन्द्रभान यादव, बृजेश यादव, सन्जू देवी, इन्द्रावती देवी, नन्हकू राम यादव, केवलपती, अनिल कुमार, मनोज यादव, बदामा देवी, राना पुष्पेश, शेष नारायण यादव, रमेश यादव, राजेश यादव सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।