जौनपुर। जिले के महराजगंज और खुटहन में आग की चपेट में आने से 12 छप्पर जलकर नष्ट हो गए। जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ।

महराजगंज क्षेत्र के कडेरेपुर निवासी शंकर गुप्ता के रिहायशी छप्परों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। गुरूवार की दोपहर में अचानक तीन छप्परों में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते उसमें रखा बर्तन, चारपाई, अनाज, कपड़ा, टीवी, रेडियो, साइकिल, मोबाइल, पंखा आदि जलकर नष्ट हो गए। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक छप्परों में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
वहीं खुटहन क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में पटाखे की चिंगारी से नौ छप्पर जलकर खाक हो गए। उसमें रखा गृहस्थी सामान जलकर नष्ट हो गया। आग से 25 हजार से अधिक की क्षति हुई है। बीरमपुर गांवनिवासी प्रेम नारायण यादव का परिवार दीपावली की शाम को पूजा कर रहे थे। उसी समय उनका दो छप्पर जलने लगा। बगल में उनके भाई श्याम नारायण के भी दो छप्पर में आग लग गया। छप्पर में रखा गृहस्थी का सामान भी जल गया। इसी तरह गौरा गांव में दीवाली की शाम पटाखों की चिंगारी से लगी आग मे पांच सगे भाई राम लोचन, खरबोटी, बुद्धू, तेनी राम और नाटे का एक-एक छप्पर जल गया।