जौनपुर। प्रो. रीता बहुगुणा जोशी प्रभारी मंत्री जौनपुर व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को 420 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में वितरित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा पत्र में किया गया वादा पूरा किया जा रहा है। अब कोई भी निर्धन बिना इलाज के नहीं मरेगा। इस योजना के तहत निर्धन परिवारों को स्वास्थ्य कवच पहनाया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र स्वास्थ्य की कुंजी है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री द्वारा 23 सितम्बर को रांची से किया गया। इसके तहत देश के लगभग 10 करोड़ व प्रदेश के लगभग 1 करोड़ 60 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।
जौनपुर के प्रेक्षागृह में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम
को सम्बोधित करतीं कैबिनेट मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी एवं मंचासीन अन्य अतिथिगण।
प्रत्येक परिवार लगभग 1350 साधारण एवं गम्भीर बीमारियों के लिये 5 लाख रूपये तक का उपचार निःशुल्क करवा सकता है। उन्होंने बताया कि जौनपुर में जन आरोग्य योजना के तहत 1 लाख 87 हजार परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने जहां इस योजना का लाभ उठाने की अपील किया, वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय ने योजना की विस्तृत जानकारी दिया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बांके लाल सोनकर, केराकत विधायक आरडी चौधरी, भाजपा पिछड़ा वर्ग के काशी प्रान्त के महामंत्री इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, रामसिंह मौर्य, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरके सिंह सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, भाजपाजन उपस्थित रहे।