जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा की बैठक गुरूवार को राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के जनसम्पर्क कार्यालय पर हुई जहां आगामी 1 से 15 दिसम्बर तक चलने वाले प्रत्येक बूथ तक पदयात्रा पर चर्चा की गयी। संयोजक हरिश्चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने बूथ समिति अभिनन्दन समारोह व मोटरसाइकिल रैली पर चर्चा किया। साथ ही आगामी 1 से 15 दिसम्बर तक आयोजित पदयात्रा के बारे में बताया।
जौनपुर नगर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते वक्ता एवं उपस्थित भाजपाजन।
उन्होंने बताया कि पूरे विस में 6 टीमें बनायी गयी हैं जो हर दिन 3 घण्टे तक 10 किमी की पदयात्रा करेगी। प्रत्येक टीम 15 दिन में 150 किमी की यात्रा करेगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा हर बूथ पर लोगों से सम्पर्क करके भाजपा सरकार की नीतियों को बतायेगी।
सभी टीम एक साथ आगामी 1 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे खानपुर में पहुंचेगी जहां से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इसके अलावा विधानसभा संयोजक नीरज सिंह, सदर विस प्रभारी ईश्वरदेव सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सरदार सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव, अशोक मौर्य सहित अन्य वक्ताओं ने बैठक को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर आशीष गुप्ता, सुभाष कुशवाहा, सुरेन्द्र सिंघानिया, रीता जायसवाल, ब्रम्हेश शुक्ला, अनिल गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, अच्छे लाल बिन्द, रिंकू पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन नगर महामंत्री नन्द लाल यादव ने किया।