जौनपुर। सल्तनत बहादुर इंटर कालेज बदलापुर में दो नवंबर से आयोजित होने वाले दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव को सफल बनाने की तैयारी शुरु हो गई है।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने निदेशक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद को उच्च स्तरीय लोक कलाकारों की सूची व उनके मानदेय का विवरण उपलब्ध कराए जाने के लिए पत्र भेजा है। जिसमें इस बात का अनुरोध भी किया है कि प्रदेश की लोक कलाओं, विशेष कर पूर्वांचल और जौनपुर पर आधारित कलाकारों को सूची में तरजीह दिया जाय। महोत्सव में बाल कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने दी है।

उन्होंने बताया कि महोत्सव के पहले दिन इंटरनेट दुनिया की राइजिंग स्टार मैथिली ठाकुर, तृप्ति शाक्या, मथुरा के कलाकारों द्वारा चारकूला नृत्य, मोर डाँस व फूलों की होली प्रस्तुत करेंगे। वहीं रवि किशन व असीत तृप्ति तीन नवम्बर को निष्ठा शर्मा, अहसान कुरैशी, कविता तिवारी, दीपक तिवारी, दिवाकर द्विवेदी, भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा गुजरात प्रांत की डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी तरजीह दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, साहित्यकारों, पंचायत प्रतिनिधियों, क्षेत्रीय आईएएस, आईपीएस, पत्रकार, साहित्यकार व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।