• शेरवां कलवारी में भव्य संध्या का हुआ आयोजन

जौनपुर। शारदीय नवरात्र के सप्तमी को सिकरारा क्षेत्र के शेरवां कलवारी में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी गीत गायक आशीष पाठक अमृत ने एक से बढ़कर एक देवी गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

भजन संध्या का शुभारंभ श्री पाठक ने गीत चिरैया कांहे बोलेला डंका बाजे तेरे नाम का, निबिया के डार मैया... आदि देवी गीत से किया। श्री पाठक के साथ संगत कलाकारों में रामाशीष पाठक गुड्डू, ध्रुव बैंजो, अमन पैड, इस्लाम चाचा सेक्सोफोन व हिमांचल ढोलक पर रहे। साथ ही वाराणसी से आई करिश्मा पाण्डेय ने भी एक से बढ़कर एक देवी गीत प्रस्तुत किया। इसके पहले कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अमिताभ सिंह डब्बू व प्रमोद मिश्र बबलू ने श्री पाठक को चुनरी पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नागेश मिश्र, नन्हे यादव, राम पाण्डेय, संतोष मिश्र, शिवम मिश्र सहित दुर्गा पूजा समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन मंगल पाण्डेय ने किया।