जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 22 वें दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए सोमवार को कुलपति सभागार में कुलपति प्रो. राजाराम यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में दीक्षांत समारोह की तैयारी पर चर्चा की गई। कुलपति ने दीक्षांत समारोह के लिए गठित समिति के सदस्यों के साथ सफलतापूर्वक दीक्षांत समारोह के लिए विचार-विमर्श किया।

विश्वविद्यालय का 22 वां दीक्षांत समारोह 5 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों की डिग्री एवं प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा है। विभिन्न विषयों में पीएचडी की की उपाधि तैयार की जा रही है। इसके साथ ही उपाधि धारकों को शैक्षणिक विभाग द्वारा सूचना प्रेषित करने का काम जारी है। दीक्षांत समारोह के लिए पूर्वाभ्यास 4 नवंबर को होना है। जिसमें स्वर्ण पदक धारक एवं पीएचडी उपाधि धारक भी शामिल होंगे।
संचालन डा. केएस तोमर ने किया। बैठक में वित्त अधिकारी एमके सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. वंदना राय, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. राजेश शर्मा, डा. मनोज मिश्र, डा. संतोष कुमार, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अमरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।