जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से स्वस्थ जौनपुर और खुशहाल जौनपुर के तत्वावधान में टीडी इंटर कालेज में चल रहे 25 दिवसीय विशेष योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के 20वें दिन से प्रशिक्षुओं के सतत् मूल्यांकन के उद्देश्य के तहत उनके क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक पक्षों का परीक्षण होना शुरू हुआ। सफल प्रशिक्षुओं को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में पांच दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण हेतु भेजा जायेगा। जहाँ उन्हें संस्था द्वारा योग शिक्षक का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

प्रशिक्षु नन्दलाल यादव व इन्द्रभानु मौर्या के द्वारा साधकों को योगाभ्यास के विविध आसन, व्यायाम और प्राणायामों को कराते हुए क्रियात्मक अभ्यासों की परीक्षा दी गई। जिसमें योगिक-जागिंग, सूर्य नमस्कार सहित खड़े और बैठकर किये जाने वाले आसनों सहित भस्स्त्रिका, कपालभाति और अनुलोम-विलोम प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराकर उसके लाभों को बताया गया।
पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि योग की तरह ही एक्यूप्रेसर भी एक प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है जिसके द्वारा अनेकों प्रकार के साध्य और असाध्य बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। हरीमूर्ति के द्वारा एक्यूप्रेसर से सम्बंधित रोगानुसार विविध प्रकार के बिन्दुओं को बताया गया जहाँ सामान्य दाब डालकर बड़ी सहजता के साथ अनेकों समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।
इस मौके पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण, डा. विजय प्रताप यादव, शकुन्तला सिंह, शकुन्तला शुक्ला, प्रेमचंद योगी, डा. हेमंत यादव, डा. ध्रुवराज योगी, राममिलन, जयसिंह, डा. शिवनारायन यादव, विकास योगी, राज योगी, शैलेश योगी, कृष्ण कुमार, कृष्ण मुरारी, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।