जौनपुर। आगामी 5 नवम्बर से शुरू होने वाले मां लक्ष्मी-गणेश पूजनोत्सव को लेकर श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति सक्रिय हो गया। सोमवार को महासमिति का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर से मिला।

महासमिति ने समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आगामी पूजनोत्सव से अवगत कराते हुये सभी को अपनी मांगों का पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से महासमिति ने पूजनोत्सव से सम्बन्धित सुविधाओं को पूर्व की भांति कराने की बात कही जिस पर सभी ने आश्वस्त किया।
इस मौके पर महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने कहा कि आगामी 5 नवम्बर को धनतेरस के दिन से शुरू होने वाले पूजनोत्सव का समापन 9 नवम्बर को होगा जिसके बाबत मिलने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिये।
प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष श्री निषाद के अलावा महासचिव लाल बहादुर यादव नेपाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अस्थाना, कृष्ण कुमार जायसवाल, कृष्णकांत विश्वकर्मा, राहुल साहू, आशीष यादव, रमेश मौर्य सहित तमाम पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।