जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अन्तर्महाविद्यालीय फुटबाल महिला प्रतियोगिता का पहला मैच मंगलवार को बाबा विश्वनाथ कृषक महाविद्यालय, आजमगढ़ और हण्डिया पीजी कालेज हण्डिया इलाहाबाद के बीच खेला गया। जिसमें बाबा विश्वनाथ कृषक महाविद्यालय, आजमगढ़ को 1-0 से पराजित कर दिया। दूसरा मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर और टीडी कालेज जौनपुर के बीच खेला गया जिसमें टीडी कालेज जौनपुर ने मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर को 1-0 से पराजित किया। तीसरा मैच पीजी कालेज गाजीपुर और नुरूद्दीन गर्ल्स पीजी कालेज मल्हनी के बीच खेला गया जिसमें पीजी गाजीपुर 3-2 से विजेता रही।

प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मुकाबला बाबा विश्वनाथ कृषक महाविद्यालय, आजमगढ़ और पीजी कालेज गाजीपुर के बीच खेला गया जिसमें बाबा विश्वनाथ कृषक महाविद्यालय, आजमगढ़ ने पीजी कालेज गाजीपुर को 3-2 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया। दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सैदपुर गाजीपुर और टीडी पीजी कालेज जौनपुर के बीच खेला गया जिसमें पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सैदपुर गाजीपुर ने टीडी पीजी कालेज जौनपुर को 3-2 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बना लिया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सैदपुर गाजीपुर और बाबा विश्वनाथ कृषक महाविद्यालय, आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सैदपुर गाजीपुर ने बाबा विश्वनाथ कृषक महाविद्यालय, आजमगढ़ को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
निर्णायक की भूमिका में धर्मेन्द्र चौहान, इन्द्रजीत चौहान, अरूण कुमार, इन्दासन चौहान, विवेक कुमार, अमित वर्मा रहे। इस अवसर पर सचिव डा. शेखर सिंह, संयुक्त सचिव डा. विजय तिवारी, पर्यवेक्षक के रूप अखिलेश गौतम, डा. चन्द्रभान सिंह रहे। खेल सहायक रजनीश सिंह, अशोक सिंह, मोहन चन्द पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह, भानु शर्मा आदि उपस्थित रहे। आयोजन सचिव अच्छे लाल यादव ने आभार व्यक्त किया।