• आदर्श धर्म मण्डल जंगीपुर रामलीला में उमड़ी भीड़

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के आदर्श धर्म मण्डल जंगीपुर गाँव की ऐतिहासिक रामलीला में भक्तों की भारी भीड़ रही। 

मुख्य अतिथि भाजपा नेता समाजसेवी अखिलेश सिंह भुवाल ने कहा कि रामलीला पारिवारिक समरसता का प्रतीक है जो अच्छाई पर बुराई की जीत का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि रामलीला पारिवारिक एकता की ही सीख नही देता बल्कि मां-बाप गुरुजनों के अलावा बड़े-छोटों का सम्मान देने की पीढ़ी दर पीढ़ी सीख देता है।
रामलीला मंचन के दौरान भगवान अत्र ऋषि के आश्रम पहुँचे। मौका देख सीता जी ने माता अनुसुइया से स्त्री धर्म की महत्ता पूछी तो अनुसुइया ने कहा कि धीरज धर्म मित्र अरु नारी, आपद काल परखियो चारी। मंचन के दौरान सुपुनर्खा राम लक्ष्मण पर मोहित हो जाती है। क्रोधित हो लक्ष्मण तलवार से उसकी नाक काट लेते है। दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाए।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सजल सिंह, भाजपा नेता सतीश सिंह, राजमणि सिंह, सुनील सिंह, लालसाहब सिंह, निर्भय सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। रामलीला समिति प्रबन्धक मार्कण्डेय सिंह मुन्ना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।