जौनपुर। पुरानी पेंंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर आंदोलित प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक 25 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक हड़ताल पर रहेंगे। रविवार को पेंशन बहाली मंच के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ल की अध्यक्षता में नखास स्थित नव दुर्गा मंदिर पर बैठक हुई।

जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए 24 अक्तूबर को दिन में 11 बजे से शहर में बाइक जुलूस निकाला जाएगा। बाइक जुलूस में पूरे जिले से सैकड़ों की तादात में शिक्षक हिस्सा लेंगे। बाइक जुलूस भंडारी स्टेशन से निकल कर पूरे शहर में भ्रमण करते कलेक्ट्रेट पहुंचकर सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर इस मांग को लेकर तीन दिन की हड़ताल और तालाबंदी को सफल बनाना है।
बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालसाहब यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री रमाशंकर पाठक, डा. ईश्वरलाल यादव, रामदुलार यादव रविचद्र यादव, राकेश यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, शशांक सिंह रानू, संतोष सिंह, राकेश पांडेय आदि मौजूद थे।