जौनपुर। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश द्वारा एनपीएस वापस कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मॉग को लेकर दिनांक 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक तीन दिवसीय महाहड़ताल को सफल बनाने के लिए मंच के पदाधिकारी पूरे दिन जनसम्पर्क कर हड़ताल में अधिक से अधिक कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी को सम्मिलित होने के लिए उत्प्रेरित किये।
उत्तर प्रदेश शासन एवं सरकार की धमकी का इन पर कोई असर नहीं दिखायी दिया। शासन की मंशा के विरूद्ध कर्मचारी, शिक्षक बिना एनपीएस वापसी के हड़ताल से पीछे हटने को तैयार नहीं है। संगठन स्तर पर कर्मचारी पदाधिकारियों ने जनजागरण के लिए 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जौनपुर जंक्शन (भण्डारी स्टेशन) से मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर जनपद मुख्यालय स्थिति राजकीय कार्यालय, विद्यालय, महाविद्यालय आदि का भ्रमण कर अधिक से अधिक कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी को हड़ताल में सहभागिता के लिए तैयार करने का कार्यक्रम तय किये।

संगठन के संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष अरविन्द शुक्ल अलग-अलग टीम गठित कर जनपद मुख्यालय एवं विकास खण्ड तथा तहसील स्तर पर जन-जागरण का कार्यक्रम किये। कर्मचारी, आन्दोलन से जन सामान्य को होने वाली कठिनाई के लिए सीधे सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मॉग किया कि तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार एनपीएस को वापस लेकर पुरानी पेंशन बहाल करके आन्दोलन को टाले अन्यथा किसी स्थिति के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
जन-जागरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलामंत्री चन्द्रशेखर सिंह, संरक्षक सीबी सिंह, सभाजीत यादव, इं. अशोक कुमार, इं. महेन्द्र फरीदवार, दयाराम गुप्ता, ताराशंकर उपाध्याय, लल्लू सोनकर, सामीप्य द्विवेदी, अश्वनी जायसवाल, शरद पटेल, शिवशंकर यादव, दारा सिंह, मधुकर द्विवेदी, शिव कुमार यादव, संजय चौधरी, मनोज राय, सुनील यादव, धीर सिंह, शमशेर सिंह, अतुल प्रकाश यादव आदि रहे। उक्त जानकारी जिलामंत्री रा0क0सं0 परिषद चन्द्रशेखर सिंह ने दी।