जौनपुर। मूर्ति विसर्जन के दौरान जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई मारपीट में 21 लोग घायल हो गए। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में मारपीट के दौरान फायरिंग हुई। पुलिस ने एक लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
करंजाकला के इटौरी बाजार के पास प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले जिसमें तीन लोग घायल हो गए। एक पक्ष से राजश गुप्ता (४०), अरुण शर्मा (२१) दूसरे पक्ष से संजय सेठ (४४) घायल हो गए। मारपीट के दौरान फारिंग से भगदड़ मच गई। पुलिस ने घटना स्थल से राजेश सिंह निवासी मेहरावां को बंदूक समेत हिरासत में ले लिया। लाइसेंसी बंदूक पुलिस ने जब्त कर ली है। राजेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

उधर खुटहन थाना क्षेत्र के गोबरहा शहाबुद्दीनपुर गांव मे शुक्रवार की की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर मारपीट हो गई। महिला समेत १७ लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। गांव निवासी दिनेश सिंह उर्फ़ धुरंधर और रंजीत यादव राना पुत्र चंद्रबली से पुरानी रंजिश है।
मूर्ति विसर्जन को ले जाते समय दिनेश सिंह के पुत्र आलोक सिंह से मारपीट हो गई। इसी बात को लेकर शाम को फिर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष से घायल शिशिनजीत यादव ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वे और उनके बड़े भाई रंजीत यादव, निहाल यादव, विपिन और छोटू अपने घर के अंदर बैठे हुए थे कि अचानक गांव के विशाल सिंह, विपिन सिंह, दिनेश, सत्यम, डब्लू और शिवम सिंह लाठी डंडा लेकर पहुच उन्हे पीटना शुरू कर दिए। जिससे पांचो को गंभीर चोटे आयीं। वहीं रंजीत यादव की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। मामले मे पुलिस ने चार को हिरासत मे ले लिया है।
वहीं दूसरे पक्ष के दिनेश सिंह की पत्नी किरन सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उक्त लोगो सहित सौरभ यादव, बिकास, धीरज, विवेक, धर्म देव व जगदंबा उनके घर आकर मारपीट किए। जिसमे मुझे, मेरे पति दिनेश तथा पुत्र विशाल के साथ साथ कई लोगो को चोटे आयीं। पुलिस ने प्रथम पक्ष के आरोप के आधार पर घर मे घुसकर जान से मारने सहित विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर चार को हिरासत मे ले लिया है।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के भोगी पट्टी गांव की दलित बस्ती के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे। मुफ़्तीगंज बाजार में विपिन उर्फ गोलू (18) निवासी कन्हौली की बाइक में धक्का लगने से बाइक क्षति ग्रस्ति हो गई। जिससे गोलू से दलित बस्ती के लोगो मे कहासुनी होने लगी जिससे नाराज लोगों ने गोलू की पिटाई कर दी। उसे सीएचसी से वाराणसी रेफर कर दिया गया है।