जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने संस्था अध्यक्ष संतोष अग्रहरि की अध्यक्षता में 9 सितंबर 2018 से शुरू होकर 15 सितंबर 2018 तक चलने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रमों का भव्य उद्घाटन नगर के टाउन हॉल मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि दिनेश टंडन जी ने एवं मुख्य वक्ता के रूप में जेसीआई जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष रवि मिगलानी जी के कर कमलों द्वारा संयुक्त रुप से उद्घाटन किया गया विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी रहे।
इस कार्यक्रम के निदेशक मनीष मौर्य जी रहे एवं आकर्षक संचालन संदीप पांडे ने किया। सेवा कार्य की शुरुआत मेडिकल कैंप आयोजित करके किया गया यह मेडिकल कैंप उमरपुर स्थित त्रिशूल हॉस्पिटल में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अरुण त्रिपाठी जी ने सभी मरीजों एवं नागरिकों को इस सेवा सप्ताह के बारे में जानकारी दिया एवं स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने एवं खानपान का उचित ध्यान देने के लिए प्रेरित किया वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनय तिवारी जी ने इस नि:शुल्क आयोजन की प्रशंसा करते हुए जेसीआई जौनपुर के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इस सेवा सप्ताह की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम निदेशक संजीव तिवारी ने सभी मरीजों नागरिकों एवं आए हुए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सेवा सप्ताह के दूसरे कार्यक्रम के अंतर्गत आज रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें सभी जेसी साथियों के अलावा नागरिकों ने भी हिस्सा लिया इस कार्यक्रम का सफल आयोजन कृष्ण कुमार चंदन अग्रहरी के निर्देशन में आयोजित हुआ। इसी सेवा सप्ताह के अंतर्गत एक डेंटल कैंप का आयोजन नगर के प्रकाश डेंटल क्लीनिक पर किया गया मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर मदन मोहन वर्मा ने मुख एवं दंत रोगों के विषय में विस्तृत रूप से मरीजों को समझाया। डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी ने सभी जरूरतमंद मरीजों का डेंटल चेकअप करते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने एवं दांतों की देखभाल के लिए कुछ विशेष उपाय सुझाया।
डेंटल चेकअप का संयोजन राधेश्याम जयसवाल ने किया। सप्ताह चेयरमैन नीरज श्रीवास्तव ने सभी साथियों को सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया। जॉइंट चेयरमैन संजय गुप्ता ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी उपरोक्त कार्यक्रमों में विशेष रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष राधे रमण जायसवाल उप मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ, पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल व कृष्ण गोपाल जायसवाल सत्य प्रकाश जयसवाल, अतुल गुप्ता, आशुतोष जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, दीपक वाधवा, राजकुमार जायसवाल, सुधीर सेठी, दिलीप जायसवाल, भरत आशीष सोनी, गौरव सेठ, हाफिज शाह, कृष्ण कुमार अग्रहरी, रंजीत सिंह सोनू, संदीप पाण्डेय, राधेश्याम जयसवाल इत्यादी ने विषेष योगदान किया।