लखनऊ। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये एससी,एसटी कानून के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय स्वर्ण मंच के कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर हाथो में काला झण्डा लेकर महिला पुरुषों ने विधान भवन का घेराव कर विरोध दर्ज किया।
धरना प्रदर्शन के दौरान वंदना चतुर्वेदी ने कहा केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये एससी एसटी कानून लाकर जो दलितों को छोड़ कर आम जनता का नुक्सान किया हैं, उसकी भरपाई आगामी लोकसभा चुनाव में करेगी आम जनता में रोष व्याप्त है, पहले जाँच कराकर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए न की पहले ही जेल भेज दिया जाना चाहिए और उल्टा ही सरकार प्रोत्साहन के रूप में पच्चीस से पांच लाख रुपये तक दे रही है क्या आम जनता ने इन्हे वोट नहीं दिया है साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी यह बात कही है कि आज कर के ही आदेश होना चाहिए वंदना ने कहा कि ये बहुत शर्मा की बात है।
अगर सरकार ने एससी एसटी एक्ट कानून को समाप्त नहीं किया तो 2019 लोकसभा चुनाव में उनको जबर्दस्ती गद्दी से उतारना पड़ेगा धरने में इंद्रेश शुक्ला, जेपी मिश्रा, पीके शर्मा, प्रीति तिवारी, सोनी गुप्ता आदि ने भाग लिया।