जौनपुर। धर्मान्तरण के मामले में कार्यवाही करने में देरी के चलते चन्दवक के थानाध्यक्ष शशि चन्द्र चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चन्दवक थाना क्षेत्र में स्थित भूलनडीह गांव में धर्मान्तरण के मामले मे न्यायालय के आदेश पर 271 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है। विवेचक थानाध्यक्ष चन्दवक शशि चन्द्र चौधरी को आरक्षी अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने लाइन हाजिर करते हुये विवेचना केराकत कोतवाल शशिभूषण राय को दे दिया है।
वहीं दूसरी ओर इस बात को लेकर चर्चा है कि मातहतों की लापरवाही के प्रति इतने सख्त आरक्षी अधीक्षक श्री सिंह ने अभी तक गौराबादशाहपुर थाने से फरार 5 हजार रूपये के ईनामी बदमाश के मामले में कोई कार्यवाही नहीं की।
बता दें कि अभी तक फरार बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष चंदवक को लाइन हाजिर करने वाले आरक्षी अधीक्षक श्री सिंह थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के विरूद्ध अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं।