जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के पास स्थित श्री हनुमान जी मन्दिर पर मंगलवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत स्वच्छता के लिये जागरूक करने के क्रम में अवकाशप्राप्त जिला पंचायत राज अधिकारी दयाशंकर पाठक के नेतृत्व में मन्दिर के पुजारी एसपी शुक्ला को डस्टविन (कूड़ादान ) प्रदान किया गया।
जौनपुर नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के हनुमान मन्दिर पर कूड़ादान रखते प्रबुद्धजन।
इस मौके पर श्री पाठक ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि आज हम सब संकल्प लें कि बेटियों को पैदा होने में कोई व्यवधान नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, उन्हें बेटों की तरह ही पढ़ायेंगे। साथ ही यह भी शपथ लें कि हम स्वच्छता के लिये अभियान चलायेंगे, ताकि हमारा नगर, प्रदेश व देश साफ-सुथरा रहे।
उन्होंने लोगों से खुले में शौच न करने का अनुरोध करते हुये कहा कि खुले में शौच से अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं।
इस अवसर पर डा. प्रेम प्रकाश सिंह, अवकाश प्राप्त दीवान प्रमोद राय, सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय उपकोषाधिकारी बदलापुर, समाजसेवी जिया लाल विश्वकर्मा, सुमित राय सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में मन्दिर के पुजारी एसपी शुक्ला ने मंदिर के पास डस्टविन रखने के लिये सहयोग करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।