जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने संस्था अध्यक्ष संतोष अग्रहरि की अध्यक्षता में जौनपुर जंक्शन परिक्षेत्र में सामूहिक स्वच्छता अभियान सामूहिक रूप से सफाई करके आयोजित किया। इस स्वच्छता अभियान को राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत चलाया गया। संस्था के सभी सदस्यों ने स्वच्छता के लिए सामूहिक रुप से अपना योगदान किया जिससे स्टेशन परिक्षेत्र बिल्कुल स्वच्छ और साफ सुथरा हो गया।


इस अभियान में नगर पालिका के सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव एवं उनकी टीम उपस्थित रहे एवं स्वच्छता मिशन में हमारी संस्था का सहयोग किया। जेसीआई सेवा सप्ताह की कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज साइलेंट वर्करों के रूप में काम कर रहे स्टेशन पर उपस्थित कुली एवं सफाई कर्मचारियों के साथ साथ समाचार पत्र वितरकों का भी अंगवस्त्रम व माल्यार्पण करके सम्मान किया गया। इस अवसर पर जौनपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विवेक प्रताप सिंह उपस्थित रहे एवं उन्होंने जेसीआई के द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए संस्था के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया।


इस अवसर पर सप्ताह चेयरमैन नीरज श्रीवास्तव एवं उप चेयरमैन संजय गुप्ता ने सभी साइलेंट वर्करों को अंगवस्त्रम प्रदान किया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष राधे रमण जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष आलोक सेठ, पूर्व अध्यक्ष संजय बैंकर, चंद्रशेखर जायसवाल एवं शशांक सिंह रानू ने एक स्वर से इस कार्य की सराहना किया। कार्यक्रम निदेशक राजकुमार जायसवाल एवं सुधीर सेठी रिक्की ने आगंतुकों एवं सभी नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जेसीआई सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों के अर्न्तगत नगर के टाउन हॉल मैदान में मिले सुर मेरा तुम्हारा रंगारंग गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दिनेश टण्डन जी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।


इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को सान्त्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका में रोली श्रीवास्तव एवं पंकज सिन्हा जी थे जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया। इस सुर संध्या कार्यक्रम के निदेषक स्वंक सुरों के स्वामी संदीप पाण्डेय जी ने गायन प्रस्तुत कर स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल मण्डल उपाध्यक्ष आलोक सेठ, पूर्व अध्यक्ष रवी मिंगलानी, चन्द्रषेखर जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, शशांक सिंह रानू, के द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर बनवारी लाल गुप्ता, सुमेश्वर  केसरवानी, रमेश श्रीवास्तव, संजीव जायसवाल, कुष्ण गोपाल जायसवाल, सोनी जायसवाल, बंदना गुप्ता, आशुतोश जायसवाल, अमित निगम, राधेश्याम जायसवाल, हफिज शाह, आशीष भरत सेठ, दिलीप जायसवाल, राकेश सोनी, रामकृपाल जायसवाल, दीपक बाधवा, मनोज अग्रहरी इत्यादी लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।