• अध्यक्ष विजय व सचिव विरेन्द्र सहित पदाधिकारियों ने ली शपथ

  जौनपुर। नगर के सिपाह स्थित एक होटल में शनिवार की देर शाम लायंस क्लब पवन का 7वां पद ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में 2018-19 के अध्यक्ष विजय कुमार मौर्य व सचिव विरेन्द्र कुमार साहू ने अपनी टीम के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर एमजेएफ ला. प्रभात चतुर्वेदी क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निर्धन की सहायता करना हमारा उद्देश्य है।
मुख्य वक्ता डिस्ट्रिक पास्ट गवर्नर एमजेएफ ला. कुंवर बीएम सिंह ने कहा कि हमें गरीब व भूखों पर विशेष कार्य करने चाहिए क्योंकि हमारी संस्था इंटरनेशनल संस्था है। कोई भूखा न रहे इस पर ध्यान देना है। डायबिटीज, मोतियबिंद, कैंसर आदि पर लोगों को जागरूक करना है। डा. सूरज जायसवाल को कोषाध्यक्ष, सोमू सिंह उपाध्यक्ष प्रथम, रजत सोनी उपाध्यक्ष द्वितीय, सुरेन्द्र प्रधान एलआईसीएफ चेयरमैन, पवन जायसवाल मेम्बरशिप चेयरमैन, दिनेश जायसवाल सर्विसिंग चेयरमैन, केके जायसवाल, शशि जायसवाल, डिम्पल मौर्या, संतोष सिंह को डायरेक्टर एवं धर्मेंद्र रघुवंशी को मार्केटिंग चेयरमैन बनाया गया। डिस्ट्रिक गवर्नर प्रथम एमजेएफ ला. क्षितिज शर्मा ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाया।
रीजन चेयरमैन मनीष गुप्ता व जोन चेयरपर्सन ज्ञान सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। नवचयनित अध्यक्ष विजय कुमार मौर्य ने क्लब को और ऊंचाई पर ले जाने के लिए पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा किया। इस अवसर पर मो. मुस्तफा, अशोक मौर्या, सर्वजीत श्रीवास्तव, गणेश साहू, संजय जेब्रा, श्रवण जायसवाल, ओम सेन (प्रांसू), राजकुमार वर्मा, प्रदीप चौरसिया, अखिलेश मौर्य, अंकुश निषाद, राहुल अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पूर्व जोन चेयरपर्सन पवन जायसवाल ने किया। आभार कार्यक्रम संयोजक सोमू सिंह ने व्यक्त किया।