गोरखपुर। भारत देश के खिलाफ मंसुरिया गांव में अपने कुछ लोगों के साथ नारेबाजी करने वाले को बांसगांव पुलिस ने माल्हनपार से दबोच लिया। पुलिस ने उसका चालान भी कर दिया। बांसगांव प्रतिनिधि के अनुसार बांसगांव के मंसुरिया गांव निवासी सिराजुद्दीन पुत्र पल्लू गत 20 सितम्बर को अपने दरवाजे पर खड़े होकर देश के खिलाफ अपशब्द कह रहा था।


उसके साथ कुछ उसके शुभचिंतक और थे जो देश को ही गाली बक रहे थे। सिराजुद्दीन की इस हरकत से गांव में भी आक्रोश व्याप्त है। फिलहाल इस मामले में अभय सिंह निवासी धाबौली गढ़वार थाना बांसगांव ने सिराजुद्दीन और कई अन्य के खिलाफ धारा 153 ख के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मुखबिर की सूचना पर थानाप्रभारी संतोष कुमार यादव अपने सहयोगी एसआई संजय सिंह व अन्य के साथ माल्हनपार पहुंचे तथा नामजद अभियुक्त सिराजुद्दीन को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस उनको लेकर थाने आयी और फिर उसका चालान कर दी। अभी कई अन्य की पुलिस तलाश कर रही है जो देश के खिलाफ नारेबाजी में शामिल रहे हैं।