• पुरानी कार्यकारिणी को इस बार भी मिली हरी झण्डी, साथियों ने किया स्वागत

जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक नगर के नखास में स्थित प्रधान कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संरक्षक डा. राम नारायण सिंह ने किया। इस मौके पर पिछले वर्ष का लेखा-जोखा पेश हुआ जिसके बाद आगामी 5 नवम्बर से शुरू होने वाले मां लक्ष्मी पूजनोत्सव पर चर्चा हुई।
जौनपुर नगर के नखास स्थित प्रधान कार्यालय पर हुई बैठक को सम्बोधित
करते संरक्षक डा. राम नारायण सिंह एवं उपस्थित अन्य लोग।

इसके साथ ही पुरानी कार्यकारिणी को बरकरार रखने पर मुहर लगायी गयी जिस पर उपस्थित लोगों ने कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस दौरान संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट ने बताया कि महासमिति की अगली बैठक नगर के सिपाह मोहल्ले में होगी। इसी क्रम में संरक्षक डा. राम नारायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामजी जायसवाल, वर्तमान अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, महासचिव लाल बहादुर यादव नेपाली, बृजेश यादव, कृष्ण कुमार जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
बैठक का संचालन संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर जगदीश मौर्य गप्पू, संजय अस्थाना, राजेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर जायसवाल, दीपक चिटकारिया, रमेश मौर्य, पंकज मौर्य, कृष्णकांत विश्वकर्मा, संतोष यादव, राहुल सिंह, सुनील मौर्य, संजय शुक्ला, दुर्गेश पाण्डेय, राहुल साहू, विष्णु साहू, राधेरमण जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।