जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्य‍ालय ने सत्र 2018-19 के लिए खेलकूद कलेंडर जारी कर दिया है। खेलों के आयोजन के लिए महाविद्य‍ालयों को भी पत्र जारी कर दिया गया है। खेलकूद प्रतियोगिता का शुरूआत 12 सितंबर से होगी।
खेलकूद कैलेडर के अनुसार के क्रास कंट्री रेस का आयोजन सात सितंबर को मलिकपुरा पीजी कालेज गाजीपुर में किया जाएगा। वालीबाल पुरुष 12 व 13 को पीजी कालेज गाजीपुर, तीरंदाजी महिला व पुरुष 14 व 15 को पूविवि परिसर में, बैडमिंटन महिला व पुरुष 18 व 19 को टीडी कालेज जौनपुर में, बास्केटबाल पुरुष 25 व 26 को मो. हसन पीजी कालेज, हाकी पुरुष 28 व 29 को मेघबरनपुर पीजी कालेज गाजीपुर में, टीटी महिला व पुरुष एक अक्तूबर को सहकारी पीजी कालेज मिहरावां, हाकी महिला तीन अक्तूबर को पूविवि परिसर, पुरुष व महिला कुश्ती 4 अक्तूबर को पूविवि परिसर में, वालीबाल महिला 6 को पीजी कालेज मडियाहूं, बास्केटबाल महिला 8 को पूविवि परिसर, चेस 11 को सर्वोदय पीजी कालेज घोसी मऊ में, कबड्डी पुरुष 11व 12 को पूविवि परिसर, कबड्डी महिला 13 को बयालसी पीजी कालेज जलालपुर, जूड़ो पुरुष 15 को डीेएवीपीजी कालेज आजमगढ़, फुटबाल पुरुष 22 व 23 को पूविवि परिसर, क्रिकेट महिला 25 व 27 को पूविवि परिसर, शूटिंग 26 को राजा हरपाल सिंह कालेज सिंगरामऊ, खो-खो पुरुष 28 व 29 को खरडीहा पीजी कालेज गाजीपुर, जिम्नास्टिक 30 व 31 को पूविवि परिसर, वेट लिफ्टिंग महिला व पुरुष एक व दो नवंबर को पूविवि परिसर, बाक्सिंग दो व तीन को पूवि​वि परिसर में, योग 10 व11 नवंबर को हडिया पीजी कालेज इलाहाबाद में, खो-खो महिला 15 व 16 को पूविवि परिसर में, फुटबाल महिला 22 व 23 पूविवि परिसर में, एथलेटिक्स 26- 30 तक पूविवि परिसर में, क्रिकेट पुरुष एक से आठ दिसंबर तक पूविवि परिसर में, तलवारबाजी पुरुष 3 व 4 को राज कालेज में, वुसू पुरुष तीन जनवरी 2019 को पूविवि परिसर में, पांच साइड हाकी पुरुष पांच को पूविवि परिसर में, पांच साइज हाकी महिला सात जनवरी को पूविवि परिसर में, हैंडबाल महिला 9 व 10 जनवरी को पूविवि परिसर, किक बाक्सिंग 11 को टीडी पीजी कालेज जौनपुर, ताइक्वांडों 20 जनवरी 2019 को स्वामी सहजानंद पीजी कालेज गाजीपुर में होगा। इसके अलाव पूर्वी क्षेत्र अख्रिल भारतीय, पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी गई।
#jaunpur #purvanchal_university #vbspu #vbs_purvanchal_university