जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति की ओर से रविवार से जेसी सप्ताह की शुरूआ हो गयी जिसके पहले दिन जेसीआई इण्डिया के निर्देशानुसार सेव आवर हेल्थ के तहत योगा ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन हुआ।
स्थानीय नगर की नयी आबादी में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में योग गुरू वीरेन्द्र सहित उनके साथियों ने छात्राओं को योग की बारीकी बतायी।
जौनपुर के शाहगंज में जेसीआई शक्ति के जेसी सप्ताह के
शुरूआत अवसर पर ध्वज फहरातीं चेयरमैन गीता जायसवाल।
इसके पहले संस्था की पूर्व अध्यक्ष व नगर पालिका शाहगंज की अध्यक्ष श्रीमती गीता जायसवाल द्वारा जेसी झण्डा फहराकर जेसी सप्ताह 2018 का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात् अध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि जेसीआई इण्डिया द्वारा संस्थापक सर हेनरी गिजेनबीयर के जन्मदिन पर सप्ताह भर अनेक सामाजिक, जनोपयोगी कार्यक्रम होंगे।
इसी के तहत शाहगंज शक्ति की ओर से भी सप्ताह के प्रथम दिन योगा ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। योगी वीरेन्द्र सहित पूर्व अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, प्रतिमा, पूजा, रोशनी, अन्नपूर्णा आदि ने छात्राओं को योग सिखाते हुये उसके फायदे भी बताये। कार्यक्रम का संचालन सप्ताह चेयरमैन रीता जायसवाल ने किया।
सचिव डा. अनामिका मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आशा गुप्ता, गीता मुन्नी जायसवाल, ललिता मिश्रा, रीता सोनी, अनुपमा अग्रहरि, मौलश्री चित्रवंशी, पूनम जायसवाल, पूनम गुप्ता, राधा गुप्ता, ममता गुप्ता, मेघना वर्मा, अलका गुप्ता, विद्यालय की वार्डन एकता नीलम, संगीता जायसवाल सनराइज, संगीता तिवारी, शिल्पी अग्रहरि, अंजू मिश्रा, संगीता तिवारी, शारदा, सुष्मिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।