जौनपुर। भारत विकास परिषद नशा मुक्ति प्रकल्प प्रमुख विक्रम गुप्त के नेतृत्व में केयर डेण्टल स्पेशयलिटी सेण्टर के सहयोग से नशा मुक्ति संगोष्ठी व निःशुल्क दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन एक स्कूल में हुआ जहां कुल 387 बच्चे व शिक्षक लाभान्वित हुये।
जौनपुर नगर में आयोजित शिविर में छात्राओं के मुंह का
परीक्षण करते दन्त व मुख रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य।

इस मौके पर दन्त व मुख रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने बच्चों व शिक्षकों का दन्त व मुख परीक्षण किया। साथ ही आवश्यक दवा देते हुये उचित परामर्श भी दिया। इसके पहले प्रार्थना सभा में श्री गुप्त ने बच्चों को व्यसन तम्बाकू, दोहरा, बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि के सेवन से बचने का सलाह दिया।
इस अवसर पर डा. सीडी सिंह, मनोज सिंह, अरविन्द, अजीत विश्वकर्मा, प्रमोद निषाद सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही। अन्त में परिषद के अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।