जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां अध्यक्ष अभिषेक अग्रहरि ने बताया कि आज के इस युग में बालिकाओं का खुद के पैरों पर खड़ा होना बहुत ही आवश्यक है, ताकि भविष्य में उन्हें अपनी आवश्यकताओं के लिये किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े जिसके लिये उन्हें सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया।
जौनपुर के शाहगंज में जेसीआई सिटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित संस्था से जुड़े लोग।
इस दौरान मेंहदी प्रतियोगिता करायी गयी जहां जज नैंसी अग्रहरि व डा. अनामिका मिश्रा ने अपनी भूमिका निभायी। इसके उपरांत उन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं भविष्य में फाइनेंस की आवश्यकता के लिये बैंक आफ बड़ौदा के मैनेजर द्वारा बताया गया कि जो भी सरकार की योजनाएं हैं, उसका लाभ उठायें।
भविष्य में किस तरीके से बैंक से सहायता लेकर अपने आपको स्वावलम्बी बनाया सकता है, उस पर भी चर्चा की गयी। कार्यक्रम के उपरांत सचिव निर्भय जयसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिवाकर मिश्र, रविन्द्र दुबे, कार्यक्रम संयोजक आशीष जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, आशीष प्रीतम, गौरव गुप्ता, दीपक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।