जौनपुर। सुइथाकला विकासखण्ड क्षेत्र के गांवों में एफएमडीसीपी के 23वें चरण में बीमारी से बचने के लिए पशुओं को खुरपका मुहपका का टीका लगाया गया।

पशु चिकित्साधिकारी डा.आलोक सिंह ने बताया कि इस समय अभियान चलाकर पशुओं के टीकाकरण का कार्य चल रहा है। सभी पशुपालकों को यह सूचना दी गई है कि वे अपने पशुओं को खुरपका, मुहंपका रोग से बचाव के लिए  प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराएं। 31 अक्टूबर तक सभी पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
इस अभियान के तहत क्षेत्र के समसुद्दीनपुर, भगासा, काजीपुर, हमजापुर, करौतहां, दुमदुमा, डेहरी, बूढ़ूपुर आदि गांवों में पशुओं का टीकाकरण किया गया।