जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर शाम बाइक सवार एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन एटीएम कार्ड चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए युवक एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसा निकालते थे। आरोपियों में एक सरायख्याजा थाने का अपराधी भी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बाइक, आठ हजार नगद व नौ अलग अलग बैंको के एटीएम कार्ड बरामद किया।
कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबिर जानकारी मिली कि तीन लड़के अलग अलग बाइक से हेलमेट लगाकर एटीएम में मदद के बहाने एटीएम बदल रहे है और घटना को अंजाम दे रहे है। रविवार देर शाम कोतवाल अनिल कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मुंगराबादशाहपुर तिराहे पर गाड़ियों की जाँच कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों संदिग्ध युवक नगर से मुगराबादशाहपुर तिराहे की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और वाहन चेकिंग करने लगे। कुछ समय बाद ही दो बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और पुलिस को देखते ही घबरा कर इधर उधर से भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान युवकों का चेहरा पसीना से भीग गया। कुछ दूर दौड़ाकर पुलिस ने तीनो युवकों को पकड़ उनसे पूछताछ करने लगी।
पुलिस ने कड़ाई से पूछता​छ किया तो सभी एटीएम कार्ड चोरी की बात स्वीकार कर लिए। उन्होंने अलग अलग स्थानों पर एटीएम बदलकर कर पैसा निकलने की बात बतायी। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ के दौरानमाना कि नगर के मुंगराबादशाहपुर तिराहे स्थित एटीएम से 24 जुलाई 18 को 33 हजार, सिकरारा बाजार स्थित एटीएस से 22 जून 18 को 75 हजार, गुलजारगंज स्थित एटीएम से 20 अप्रैल 18 एक लाख 75 हजार तथा टेकारी स्थित एटीएम से 16 अप्रैल 17 को 78 सौ रुपया कार्ड बदलकर रुपये निकालने की बात स्वीकार किया। कोतवाली पुलिस ने बताया की गिरफ्तार मुख्य आरोपी राजीव गौतम पुत्र रामबली निवासी लपरी थाना सरायख्याजा जिला जौनपुर का है। जो सरायख्याजा थाना के अपराधियों में शामिल है। उसके अलावा उसके दो अन्य सहयोगी अंकुर सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी सहजनपुर थाना मांधाता जिला प्रतापगढ़ एवं जितेंद्र कुमार पुत्र रमई सरोज निवासी महमूदपुर छिन्नपुर थाना मऊआईमा जिला इलाहाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने आठ हजार नगद, दो बाइक एंव नौ अलग अलग बैंक का एटीएम बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल अनिल कुमार सिंह के अलावा इस्पेक्टर हंसा लाल यादव, इंस्पेक्टर श्याम दास वर्मा, एसआई विवेकानन्द, कास्टेबल प्रभुनाथ, ओमप्रकाश सिंह, बालमुकुंद दुबे एंव उमाशंकर रहे।