जौनपुर। विद्यालय में बच्चों का फर्जी नामांकन, एमडीएम में गड़बड़ी समेत अन्य आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह ने एक प्रधानाध्यपक को निलंबित कर दिया है। जबकि एक सहायक अध्यापिका का वेतन रोक दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट पर बीएसए ने यह करवाई की है।

मछलीशहर के खंड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव ने प्राथमिक विद्यालय आईलहा का निरीक्षण किया जहां बच्चों का फर्जी नामांकन पाया गया। इसके अलावा एमडीएम, जूता, मोजा, यूनिफॉर्म वितरण और पुस्तक वितरण में भी बड़ी अनियमितता पाई गई। यहां के प्रधानाध्यापक बांकेलाल पांडे को निलंबित कर दिया गया। 
बक्शा के खंड शिक्षा अधिकारी मनोज यादव ने प्राथमिक विद्यालय दांदूपुर का निरीक्षण किया जहां तैनात सहायक अध्यापिका वंदना अग्रहरि 10 सितंबर से बिना किसी सूचना के गायब मिली। सहायक अध्यापिका वंदना अग्रहरी का वेतन रोक दिया गया है।