जौनपुर। नगर के सद्भावना पुल स्थित केरार वीर मंदिर के पास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा की शांति के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तेरहवीं मनाई और गरीबों एवं मजदूरों को भोजन का पैकेट वितरित किया।
इस मौके पर दयाशंकर पाठक (बलिया) व प्रमोद कुमार राय सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भोजन का पैकेट बांटा। दयाशंकर पाठक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे राजनेता थे जिन्होंने बेदाग रहकर अपने राजनीति काल को पूरा किया। अपने व्यक्तित्व और करिश्मे के दम पर सरकार बनाई। उन्होंने कभी हार नहीं मानी। प्रमोद कुमार राय ने कहा कि अटल बिहारी ने हमेशा इंसानियत का धर्म निभाया। वे कभी हार नहीं मानने वालों में से थे। उपस्थित लोगों ने उन्हें याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस मौके पर अनिल उपाध्याय, सुरेन्द्र प्रसाद उपाध्याय, जिया लाल विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता चून्नू, टिंकू, शिवा, राधेश्याम, सूरज आदि मौजूद रहे।