• प्रधानपति सहित चार नामजद, एक अज्ञात के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होने पर समाप्त हुआ धरना

सिकरारा, जौनपुर। विशुनपुर गांव में प्रधानमंत्री आवास के जांच को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में गुरुवार को सिकरारा की जिला पंचायत सदस्य कुसुम कन्नौजिया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सिकरारा थाने पहुँचकर थाने का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गई। बुधवार को उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास में अपात्र को दिए जाने की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम के सामने प्रधान पति और जिला पंचायत सदस्य पति में मारपीट हो गई थी।

आरोप है कि प्रधानपति व उनके सहयोगियों ने उनके पति व पेशे से शिक्षक फुर्तीलाल कनौजिया व उनके सहयोगियों की लातघूसों से पिटाई किया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज किया। जिसकी शिकायत करने वे थाने पहुंचे तो पुलिस उन्हें ही थाने में बैठा लिया। थानाध्यक्ष के समझाने पर वे अड़ गई कि जब तक दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता। तब तक वे समर्थकों के साथ थाने पर धरना देगी। सूचना पर सीओ सदर विनय द्विवेदी मौके पर पहुँच गए। जिला पंचायत सदस्य पति फुर्तीलाल की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानपति वीरेंद्र यादव, उनके सहयोगी सुरेश कुमार यादव, लक्ष्मीशंकर, बृजेश यादव व एक अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ।