जौनपुर। आये दिन विद्युत तार टूटने एवं क्षेत्रीय लाइनमैन की मनमानी को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने सैकड़ों की संख्या में स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र का घेराव करते हुये विभाग के उच्चाधिकारियों के नाम पत्रक सौंपा।
यह मामला मल्हनी क्षेत्र के बरैया काजी गांव का है जहां के लोगों के अनुसार आये दिन विद्युत तार टूटते हैं जिससे आपूर्ति बाधित हो जाती है। इतना ही नहीं, शिकायत करने के बाद भी लाइनमैन मनमानी करता है। इसी को लेकर महिलाओं, पुरूषों, बच्चों अदि ने मंगलवार को स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र का घेराव किया। इसके बाद जिला मुख्यालय आकर बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, जेई आदि को प्रार्थना पत्र देते हुये चेतावनी दिया कि यदि 10 दिन के अन्दर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़क पर उतर जायेंगे।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा, जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह, प्रदेश सचिव अभिषेक पाठक, जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला, मिण्टू शुक्ला, शोभनाथ शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।