बदलापुर, जौनपुर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने बदलापुर तहसील परिषद पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।भारत बंद के समर्थन में उतरी सपा ने पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों, अपराधों एवं मंहगाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा।
प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राम जतन यादव ने कहा कि आरएसएस का एजेंडा जातिवाद एवं सांप्रदायिकता के कारण समाज को तोड़ने वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में आपातकाल जैसा माहौल पैदा किया जा रहा है। बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के साथ प्रतिदिन हमले हो रहे हैं। गरीब कमजोर पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों के साथ घोर अन्याय व अत्याचार हो रहे हैं। मेहनतकश किसानों के साथ धोखा वह सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। मेहनत से तैयार की गई उनकी उपज का समुचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
महिलाओं की सुरक्षा पर निशाना कसते हुए रामजतन ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार महिलाओं व बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म वह हत्याओं की जघन्य घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। आज महिलाएं व बेटियां घर से बाहर निकलने में अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की सरकार के समय जिन बेरोजगारों नौजवानों को रोजगार मिला था मोदी सरकार द्वारा उनसे छीना जा रहा है। लाखों बेरोजगार दर-दर ठोकरें खा रहे हैं। बिजली बिल की मंहगाई से हर कोई परेशान हो गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक उमाशंकर यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अमित यादव, बांकेलाल शर्मा, प्रीतम यादव, सालिक राम यादव, सभाजीत यादव, रमापति यादव, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव, दीनानाथ सिंह, पंकज यादव, स्वतंत्र यादव, राजदेव यादव आदि उपस्थित रहे।