जौनपुर। जेसी0ई चेतना ने जेसी सप्ताह का शुभारंभ नर्सिंग होम में प्री म्योच्योर शिशुओं के बारे में सेमिनार का आयोजन कर किया।
संस्थाध्यक्ष चारु शर्मा ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को कम जानकारी होने की वजह से प्री म्योच्योर शिशुओं की उचित देखभाल न होने की वजह से उनकी मौत हो जाती है। डा. विकास रस्तोगी ने सदस्यों तथा महिलाओं को उचित जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में प्री-म्योच्योर शिशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसका मुख्य कारण गर्भावस्था के दौरान लापरवाही तथा समय से डाक्टर से सलाह न लेना होता है। गर्भावस्था में ही वैक्सीन लेकर, उचित खानपान तथा रुटीन चेकअप द्वारा शिशुओं की नाभि में सुरक्षा की जा सकती है। इसके अलावा अगर शिशु को जन्म के साथ कोई दिक्कत आ रही है तो तुरन्त इनक्यूवेटर में शिशुओं को रखकर उन्हें सुरक्षित कर सकते हैं।
संचालन सचिव कल्पना केसरवानी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मेघना रस्तोगी ने किया। इस मौके पर मधु गुप्ता, डाली गुप्ता, नीतू गुप्ता, आराधना आदि उपस्थित रहीं।