जौनपुर। जेसी सप्ताह के चौथे दिन बुधवार को मेक वाटर सेफ प्रोग्राम के अन्तर्गत खानपुर चौरवा गांव के लोगों को खुले में शौच न करने व घर में शौचालय बनवाने के लिये जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा प्रेरित किया गया।
इस मौके पर जेसीआई इण्डिया द्वारा प्रस्तावित समाधान कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्मित शौचालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि ललिता मिश्रा द्वारा किया गया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि महिलाओं के जागरूक होने पर ही खुले में शौच की प्रथा समाप्त हो सकती है।
जौनपुर के शाहगंज में घर में शौचालय बनाने के लिये आयोजित जागरूक कार्यक्रम में उपस्थित लोग।
संस्थाध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने ग्रामीण महिलाओं को खुले में शौच से होने वाले नुकसानों के साथ सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिये मिलने वाली सहायता के बारे में जानकारी दिया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आशा गुप्ता, गीता (मुन्नी) जायसवाल, अनामिका मिश्रा, जेसी सप्ताह अध्यक्ष रीता जायसवाल, पूनम गुप्ता, अल्का गुप्ता, राधा गुप्ता, ममता गुप्ता, मेघना वर्मा, संगीता जायसवाल सनराइज, पूनम जायसवाल, एकता नीलम, शिल्पी अग्रहरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अंजू मिश्रा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।