जौनपुर। वीर बहादुर सिहं पूर्वांचल विश्ववि्दयालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा अभियांत्रिकी के विद्यार्थियों को उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार करने के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में सॉफकॉर्न इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के प्रशिक्षकों की टीम ने आधुनिक तकनीकियों से विद्यार्थियों परिचित कराया। इसमें एम्बेडेड सिस्टम, पाइथन, आईओटी, मैटलैब, आरटीएस समेत आठ अत्याधुनिक तकनीकी से लैस कराया गया। प्रशिक्षकों की टीम में सौरभ सिंह, अजिता श्रीवास्तव, अतुल कुमार तिवारी, आशीष तिवारी, आदित्य अग्रवाल, प्रवीण मौर्या आदि शामिल रहे।
प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रो. रंजना प्रकाश ने बताया कि पाठ्यक्रम अतिरिक्त उद्योगों और बाजार की मांग अनुरूप विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के पश्चात विद्यार्थी को रोजगार पाने में काफी सहायता मिलेगी। प्रशिक्षण के दौरान हुई परीक्षा में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों प्रो. बीबी तिवारी ने प्रमाण पत्र दिया।