जौनपुर। नौजवान छात्र संगठन का एक प्रतिनिधिमण्डल छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी से मिला। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा।
जौनपुर के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाते नौजवान छात्र संगठन के प्रतिनिधिमण्डल।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवम सिंह गौड़ा ने कहा कि पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है जिसके चलते उनके पठन-पाठन में रूकावट पैदा हो रही है। इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुये सरकार इसे संज्ञान में ले। साथ ही छात्रवृत्ति का बजट भी बढ़ाये, ताकि गरीब छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने में समस्या न उत्पन्न हो।
इसी क्रम में जिला प्रवक्ता शशांक मिश्र ने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का शासन को कोई हक नहीं है। इस अवसर पर सर्वेश तिवारी, ऋषिकेश विश्वकर्मा, रवि प्रजापति, शिवम मिश्रा, विशाल यादव, शशि विश्वकर्मा, शिवम यादव, सचिन शर्मा, नितिन शुक्ला, सत्यम यादव, ओम सिंह, विशाल जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।