• पुलिस लाइन समेत कई जगहों पर हुआ भजन संध्या का आयोजन

जौनपुर। जिले में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीणांचल इलाकों तक जगह-जगह व घरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं पुलिस लाइन सहित जिले के सभी थानों व पुलिस चौकियों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
पुलिस लाइन परिसर स्थित मन्दिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया जहां पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने पूजन-अर्चन किया। झांकी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। साथ ही प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान भोजपुरी के प्रसिद्ध भजन गायक भरत शर्मा व्यास व पूर्वांचल के भजन गायक आशीष पाठक अमृत ने एक बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में किसने सजाया कान्हा तेरा भवन..., हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू..., मेरे कान्हा की कृपा से सब काम हो रहा... गीतों पर श्रोता झूमने लगे। वाराणसी से आई गायिका गीतांजलि व शालिनी पाण्डेय ने भी भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, सीओ सदर विनय द्विवेदी, बदलापुर सीओ सौम्या पाण्डेय, सीओ सिटी नृपेन्द्र, प्रतापगढ़ सांसद कुंवर हरिवंश सिंह, बदलापुर विधायक रमेश मिश्र, मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव, सतीश सिंह, अमित मिश्रा, रामचन्द्र यादव, विनय सिंह, राजू शुक्ला आदि उपस्थित रहे। आभार एसपी सिटी डा. अनिल कुमार पाण्डेय ने व्यक्त किया। संचालन प्रदीप तिवारी व दीपक ने संयुक्त रूप से किया। वहीं जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली समेत सरायपोख्ता, पुरानी बाजार, सिपाह, भंडारी पुलिस चौकी पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी जवानों ने पूजन-अर्चन किया। साथ ही भक्ति धुन पर गीत बजते रहते। शाम को आयोजित भण्डारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।